दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भवानीपुर चुनाव : जीत-हार के दावों को लेकर ट्विटर पर भिड़े कुणाल घोष व लॉकेट चटर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर चुनाव में जीत हासिल करेंगी या हार, इसके लिए वोटिंग व उसके परिणाम का इंतजार है. लेकिन दावों को लेकर पक्ष-विपक्ष के लोग आपस में उलझ रहे हैं. सोमवार को टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष व भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ. पढ़ें रिपोर्ट.

By

Published : Sep 27, 2021, 5:23 PM IST

Bhawanipur election
Bhawanipur election

कोलकाता :भवानीपुर चुनाव की सरगर्मी के बीच सोमवार को बीजेपी व टीएमसी के बीच जमकर ट्विटर वार चला. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने ट्विट किया कि भाजपा की स्टार प्रचारक लॉकेट चटर्जी के बारे में एक ट्विट किया. जिसका जवाबी ट्विट लॉकेट चटर्जी की ओर से भी किया गया.

दरअसल कुणाल घोष ने लिखा कि लोगों की मांग के बावजूद लॉकेट चटर्जी भवानीपुर में प्रचार करने नहीं पहुंची. उन्होंने यह भी पूछा कि क्या आप नहीं आएंगी? इतना ही नहीं कुणाल ने यह नसीहत भी दे डाली कि दुनिया बहुत छोटी है और एक मित्र होने के नाते मैं यह दुआ करता हूं कि आप जहां भी रहें, सफल हों. उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीद है कि वे पुराने दिन भी लौटेंगे जब आप फिर से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करेंगी.

इसके जवाब में बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने ट्विट किया कि मैं भाजपा के चुनाव प्रभारी के रूप में उत्तराखंड पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं. भवानीपुर उपचुनाव के लिए दिलीप घोष और सुवेंदु अधिकारी जैसे स्टार प्रचारक हैं. ममता बनर्जी के लिए यह चुनाव मुश्किल है इसलिए इस तरह की फेक न्यूज सामने आ रही हैं. कुणाल घोष के ट्विट पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मुझे लगता है कि कुणाल घोष ठीक नहीं हैं. उन्हें जल्द ठीक होना चाहिए और फिर बात करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-भवानीपुर हंगामा : दिलीप घोष बोले- चुनाव आयोग खामोश, ममता सरकार से EC ने मांगी रिपोर्ट

लॉकेट के जवाब के चंद घंटों के भीतर कुणाल घोष ने एक और ट्विट किया और कहा कि ममता दी बड़े अंतर से जीतने जा रही हैं. आप भी यह चाहती हैं. मैं जानता हूं कि अपनी पार्टी के पक्ष में लिखना आपकी मजबूरी है लेकिन आपको धन्यवाद कि आपने पार्टी प्रत्याशी का नाम तक नहीं लिखा. कुणाल ने तंज किया कि कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना, बहुत अच्छा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details