नई दिल्ली : गुजरात के वडोदरा जिले में रहने वाली जोया खान कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में एक ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाली भारत की पहली ट्रांसजेंडर बनीं हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट के माध्यम से जोया की इस उपलब्धि की जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि जोया खान गुजरात के वडोदरा जिले में कॉमन सर्विस सेंटर पर देश की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर हैं. उन्होंने टेलीमेडिसिन परामर्श के साथ सीएससी का काम शुरू किया है.
टेलीमेडिसिन परामर्श से मरीज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर से बात कर सकते हैं और अपनी परेशानी बता सकें. केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए उन्हें बधाई भी दी.