नई दिल्लीः इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में तालीम ओ तलम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जफर सरेशवाला भी मौजूद थे. उन्होंने राजनीति में मुसलमानों को टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई और कहा कि अब राजनीतिक सशक्तिकरण हमारे बस में नहीं है हम चुनाव कैसे लड़ेंगे जब राजनीतिक पार्टियां हम मुसलमानों को टिकट ही नहीं दे रही हैं.
बता दें जफर सरेशवाला काफी लम्बे समय से प्रधानमंत्री मोदी के साथ जुड़े रहे हैं.
सरेशवाला ने कहा कि एक वक्त था जब संसद में मुसलमानों की संख्या 50 से भी अधिक हुआ करती थी. पर धीरे धीरे 2014 से यह संख्या घटती चली गई और यह 50 से 21 हो गई.