दिल्ली

delhi

बंगाल : पुलिस और लेफ्ट कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई लोग घायल

By

Published : Sep 13, 2019, 2:27 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:11 AM IST

पश्चिम बंगाल में युवाओं के वास्ते रोजगार की मांग को लेकर आज यहां राज्य सचिवालय की ओर मार्च कर रहे वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो जाने से कई लोग घायल हो गये. जानें क्या है पूरा मामला...

घटना स्थल की तस्वीर

हावड़ा: पश्चिम बंगाल में युवाओं के वास्ते रोजगार की मांग को लेकर आज यहां राज्य सचिवालय की ओर मार्च कर रहे वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो जाने से कई लोग घायल हो गये.

घटना स्थल का वीडियो

सूत्रों के अनुसार, माकपा की छात्र एवं युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.

घटना स्थल का वीडियो

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के सदस्यों ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को सिंगूर से रैली निकाली थी. इस रैली का शुक्रवार की दोपहर को राज्य सचिवालय पर समापन होना था.

घटना स्थल का वीडियो

रैली सिंगूर में उस स्थान से निकाली गई थी जहां टाटा का नैनो कार संयंत्र लगना था लेकिन विरोध के चलते उसे यहां यह परियोजना रद्द करनी पड़ी थी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details