दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : सऊदी अरब से लौटे मधुमेह पीड़ित व्यक्ति की मौत, कोरोना के शक में था भर्ती

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती मधुमेह के एक रोगी जनारुल हक की रविवार को मौत हो गई. जनारुल हक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज था. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना वायरस
जनारुल हक

By

Published : Mar 8, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:01 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती मधुमेह के एक रोगी जनारुल हक की रविवार को मौत हो गई. हक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज था. हालांकि, अब तक जनारुल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

गौरतलब है, हक एक दिन पहले सऊदी अरब से लौटा था और उसे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के अनुसार हक को बुखार, सर्दी और जुकाम था.

स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अजय चक्रवर्ती ने कहा कि हालांकि जनारुल हक के खून और लार के नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन यह कहा जा सकता है कि संभवतः उसकी मौत मधुमेह से हुई होगी.

चक्रवर्ती ने कहा, 'व्यक्ति गंभीर रूप से मधुमेह से पीड़ित था और इन्सुलिन ले रहा था. वह सऊदी अरब से घर लौटा था और उसके पास पिछले तीन से चार दिन से इन्सुलिन खरीदने के पैसे नहीं थे. वह बुखार, सर्दी और जुकाम से भी पीड़ित था. उसे कल मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था और आज उसकी मौत हो गई.'

उन्होंने कहा, 'हम चिकित्सकीय जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. कोरोना वायरस से उसके मरने की संभावना बहुत कम है.'

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से प्रभावित अमेरिकी जहाज को बंदरगाह आने की मिली इजाजत

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार हक के अंतिम संस्कार के दौरान एहतियात बरती जाएगी.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details