दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टिकियापारा मामले में भाजपा सदस्य का छोटा भाई गिरफ्तार - कोरोना केस

हावड़ा पुलिस ने कहा है कि टिकियापारा मामले में भाजपा सदस्य का छोटा भाई को गिरफ्तार किया गया है.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर,

By

Published : May 5, 2020, 8:23 AM IST

Updated : May 5, 2020, 1:17 PM IST

हावड़ा : पश्चिम बंगाल में पुलिस ने हावड़ा जिले में पिछले सप्ताह लॉकडाउन लागू करने के दौरान सुरक्षा कर्मियों पर हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे भाजपा के एक सदस्य का भाई बताया जा रहा है.

उधर भाजपा के हावड़ा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख जुल्फिकार अहमद ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति जिले के किसी भी भाजपा नेता से संबंधित नहीं है. उन्होंने आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित करार दिया.

हावड़ा नगर पुलिस ने 28 अप्रैल को ट्विटर पर टिकियापारा में पुलिस पर हमला करने के लिए लोगों को उकसाने वाले एक व्यक्ति का एक वीडियो साझा किया था.

हावड़ा के टिकियापारा बाजार में नियमों का उल्लंघन करते हुए भीड़ जुटी थी. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों से लॉकडाउन नहीं तोड़ने और वापस जाने को कहा तो भीड़ भड़क गई. लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

Last Updated : May 5, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details