बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को फिर से सत्ता में लाना उनकी जिम्मेदारी है और वह 'अपनी अंतिम सांस तक' भाजपा की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे.
उन्होंने अपने मौजूदा कार्यकाल को ज्यादा चुनौतीपूर्ण मानते हुए खुद को 'कमजोर मुख्यमंत्री' बताने और सरकार के अब तक के प्रदर्शन को 'शून्य' अंक देने के लिये विपक्ष के नेता सिद्धरमैया पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा, 'मैं अपनी अंतिम सांस तक पार्टी की मजबूती के लिये काम करूंगा. मुझे कोई पद नहीं चाहिये. लोग जानते हैं कि मैं कौन हूं.'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं पार्टी को और मजबूत करने के लिये काम करूंगा और इसे फिर से सत्ता में लाना मेरी जिम्मेदारी है.'
राज्य की भाजपा नीत सरकार ने शनिवार को अपने 100 दिन पूरे कर लिये. ऐसे में येदियुरप्पा ने अपनी मौजूदा सरकार का कार्यकाल पूरा करने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि उन्हें आलाकमान, शीर्ष नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं का पूरा भरोसा हासिल है.