दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने पीएम से शिलान्यास में भाग नहीं लेने का अनुरोध किया

भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह अयोध्या में बुधवार को होने वाले शिलान्यास में शामिल नहीं हों. महिलाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री को सभी धर्मों के प्रति तटस्थ रहना चाहिए और धर्म निरपेक्ष भारत के मूल्यों को बनाए रखना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Aug 5, 2020, 4:33 AM IST

नई दिल्ली :वाम झुकाव वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह अयोध्या में बुधवार को होने वाले शिलान्यास में शामिल नहीं हों.

भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन (एनएफआईडब्ल्यू) ने कहा कि मंदिर के शिलान्यास में देश के प्रधानमंत्री के शामिल होने को लेकर वह 'निराश' है.

फेडरेशन एवं अन्य कार्यकर्ताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारत का संविधान यह स्पष्ट करता है कि सरकार और प्रधानमंत्री को सभी धर्मों के प्रति तटस्थ रहना चाहिए और धर्म निरपेक्ष भारत के मूल्यों को बनाए रखना चाहिए.

बता दें कि बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम होना जा रहा है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पढ़ें - पीएम मोदी के राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम, तीन घंटे रहेंगे अयोध्या

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. अयोध्या में पीएम मोदी तीन घंटे तक रूकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details