श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस में दो महिला बटालियन शामिल की जाएंगी. इसके साथ ही कई बॉर्डर बटालियन भी शामिल की जाएंगी. एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कॉन्स्टेबल के पद के लिए फॉर्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक उपलब्ध होंगे.
प्रवक्ता ने आगे कहा 'उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि दो सीमा बटालियन और दो महिला बटालियन में कांस्टेबल के पद के लिए ऑफलाइन फॉर्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक सभी जिला पुलिस कार्यालयों में उपलब्ध होंगे.'