दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र में महिला ने डाले 1.25 करोड़ रुपये, Video वायरल - सांवलिया सेठ मंदिर

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन गांव मंडफिया में स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के दरबार में एक महिला श्रृद्धालु ने सवा करोड़ रुपये का दान किया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला नोटों की गड्डियां मंदिर के दान पात्र में डालती हुई नजर आ रही है. जानें क्या है पूरा मामला...

एक करोड़ की दान

By

Published : Sep 11, 2019, 10:43 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:11 AM IST

चित्तौड़गढ़: महिला के आसपास लोगों की भीड़ नजर आ रही है, साथ ही उसके पास एक पुलिस कर्मी खड़ा हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान लोगों ने महिला का नाम भी जानना चाहा, लेकिन अपना बिना बताए ही महिला वहां से चली गई. हलांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कपासन गांव के मंडफिया में स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के दरबार का है. आपको बतादें कि सांवरिया सेठ के भडांरे से हर माह की अमावस्या से पहले 14 तारिख को को खुलने वाले भंडारा (दान पात्र) से तीन से चार करोड़ रुपये की नकद राशि निकलती है.

सांवलिया सेठ मंदिर में दान करती महिला

करीब 450 साल पुराना है मंदिर...
सांवलिया सेठ का मंदिर करीब 450 साल पुराना है. यह मंदिर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से 41 किमी एवं डबोक एयरपोर्ट-उदयपुर से 65 किमी की दुरी पर स्थित है. सांवलिया जी का संबंध मीरा बाई से बताया जाता है. मान्यता के अनुसार मंदिर में स्थित सांवलिया जी मीरा बाई के वही गिरधर गोपाल है जिनकी वह पूजा किया करती थी.

ये भी पढ़ेंःराजस्थान में RSS की समन्वय बैठक, आरक्षण और NRC पर हुई चर्चा

हर महीने खुलता है मंदिर का भंडारा:

श्री सांवलिया जी मंदिर का भंडारा हर माह अमावस्या के 1 दिन पहले चतुर्दशी को खोला जाता है. इसके बाद अमावस्या का मेला शुरू हो जाता है. वहीं दीपावली के समय यह भंडारा दो महीने और होली के समय डेढ़ माह में खोला जाता है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details