नई दिल्ली : राजनीतिक दृष्टिकोण से देखें तो 2019 भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष रहा. वस्तुतः भारतीय इतिहास में इस वर्ष सबसे ज्यादा राजनीतिक निर्णय लिए गए.
मोदी सरकार ने इस वर्ष कुछ बड़े फैसले लिए हैं, जिनमें पुलवामा में मारे गए 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई में बालाकोट हवाई हमला, अनुच्छेद 370 व 35ए हटाना, तीन तालक को समाप्त करना और संसद के दोनों सदनों से सीएए का पारित होना शामिल हैं.
ईटीवी भारत ने आमजन से जाना चाहा कि मौजूदा सरकार के लिए क्या है उनकी राय
विक्की चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए 2019 में मोदी सरकार के प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार देश में मौजूदा समस्याओं का समाधान खोजने की कोशिश कर रही है. नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरे मामले का राजनीतिकरण कर रहा है.