कोलकाता:पश्चिम बंगाल में चौंकाने वाला परिणाम आ सकता है. शुरुआती रूझानों के मुताबिक टीएमसी को क्लीन स्विप नहीं मिल सकती है. भाजपा पहली बार 10 सीटों से ज्यादा प्राप्त करने की ओर अग्रसर है.
(अपडेट जारी है)
- आसनसोल सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो टीएमसी उम्मीदवार मुनमुन सेन को 1390104 वोटों से हराया.
- बराकपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के अर्जुन सिंह आगे.
- जादवपुर से टीएमसी की मिमि चक्रवर्ती को बढ़त.
42 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 379 मतगणना हॉल में मतों की गिनती के लिए करीब 25,000 कर्मियों को तैनात किया गया है. मतगणना हॉल की सुरक्षा केंद्रीय बलों की 82 कंपनियां कर रही हैं.
राज्य में 11 अप्रैल से शुरू हो कर सात चरणों में चुनाव हुए थे. चुनाव में 54 महिलाओं समेत 466 उम्मीदवार मैदान में थे.