कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा है. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कोलकाता में उन्हें श्रद्धांजिल देने के बाद राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य जल रहा है. राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है और यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
जल रहा प. बंगाल, राज्य सरकार मुझे विवश न करे : राज्यपाल - बंगाल जल रहा है राज्यपाल
भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य जल रहा है और राजनीतिक विरोधियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
जगदीप धनखड़
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कई रिमांइडर भेजा, उनका कोई असर नहीं दिख रहा है. इसका मतलब है कि राज्य सरकार संवैधानिक रूप से काम नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी कार्यशैली ऐसा है कि मुझे मजबूर होना पड़ रहा है. मुझे उम्मीद है कि वे संविधान की भावना को समझेंगी और सही रास्ते पर आएंगी. मुझे आशा है कि उनकी सरकार इसे पहली प्राथमिकता देंगी और मुझे विवश नहीं करेगी.
Last Updated : Dec 6, 2020, 5:02 PM IST