नई दिल्ली/पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर जारी है. मरने वालों का आंकड़ा 173 पहुंच चुका है. शहर के प्रमुख अस्पताल में मरीजों की संख्या अभी भी ज्यादा है. इसके बावजूद अस्पताल की सुविधा बढ़ाने के बजाए नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. इससे वहां के मरीजों को परेशानी हो रही है, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनने वाला है.
शनिवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच (अस्पताल) में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार आए. उनके साथ 200 छात्रों का समर्थक भी मौजूद था. उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक से बात की. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दौरान कुछ देर तक अस्पताल के अंदर मरीजों को प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई.
मरीजों के परिजनों ने बाद में नारेबाजी शुरू कर दी. मामला तूल पकड़ते देख कन्हैया कुमार जल्द ही वहां से चल दिए.
कन्हैया कुमार ने क्या कहा
कन्हैया ने मीडिया से कहा कि बिहार में ये आपदा की घड़ी है. छोटे बच्चों की मौतें हो रही हैं. सभी को प्रार्थना करनी चाहिए, ये राजनीति करने का समय नहीं है. साथ ही सभी लोगों के सहयोग की भी बात कही है. आगे कहा कि रैलियों का वक्त नहीं ये जन सहयोग का समय है. कन्हैया ने ये भी बताया कि वे और उनके समर्थक गांव-गांव जा कर लोगों को जागरूक करेंगे, जिसके लिए प्रशासन से भी उन्होंने सहयोग मांगा है.
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इस अस्पताल में नेताओं और मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी है.
शरद यादव भी पहुंचे थे SKMCH
तीन दिन पहले शरद यादव भी यहां आए थे. उनके साथ 19 गाड़ियों का काफिल मौजूद था. उस समय अस्पताल में अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई थी. लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं थी.
मरीजों का कहना है कि वीआईपी नेताओं को यहां आने के बजाए, उन्हें हम लोगों की मदद करनी चाहिए. गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए. गरीब परिवारों के बीच ग्लूकोज बांटने की व्यवस्था करवानी चाहिए. यहां आकर मीडिया में सुर्खियां बटोकर वे मरीजों की मदद नहीं कर सकते हैं. उलटे उनके आने से मरीजों को परेशानी होती है. इलाज में देरी हो जाती है. डॉक्टर दबाव में रहते हैं. वो वीआईपी नेताओं के पीछे घूमने लगते हैं.