कोल्लम (केरल): केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबरीमाला मंदिर मुद्दे पर झूठा बताया है. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा कि मोदी पड़ोसी राज्यों में सबरीमाला के बारे में बोल रहे हैं जबकि केरल में उन्होंने पिछले हफ्ते कोझिकोड में एक रैली को संबोधित करने के दौरान धर्मस्थल का नाम नहीं लिया था.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मोदी यह कहते हुए घूम रहे हैं कि अगर कोई केरल में चुनाव प्रचार के दौरान सबरीमाला शब्द बोलता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह निराधार और एक बड़ा झूठ है.'
विजयन ने कहा, 'हमने जो किया वह सबरीमाला पर शीर्ष अदालत के निर्देश का पालन करने के लिए किया. जिन लोगों ने कानून के शासन का उल्लंघन किया, उन्हें गिरफ्तार किया गया.'
तमिलनाडु और कर्नाटक में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के दौरान उन भक्तों की गिरफ्तारी को लेकर मोदी ने विजयन के खिलाफ बयान दिए थे, जिन्होंने सबरीमाला की परंपरा और संस्कृति के उस रूप के उल्लंघन का विरोध किया था, जिसका अब तक पालन होता आ रहा था.
विजयन ने कहा, 'प्रधानमंत्री के रूप में मोदी को भी ऐसा करना पड़ेगा और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का पालन करना होगा.'