दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्व हिन्दू परिषद देगी 25 हजार पीपीई किट, दिल्ली में चल रही मुहिम - लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री विनायक राव ने बताया कि देशभर में 14,000 से ज्यादा स्थानों पर विहिप द्वारा सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं. विहिप के 27,000 से ज्यादा कार्यकर्ता इस काम में लगे हुए हैं.

VHP to distribute PPE Kits
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 21, 2020, 11:29 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 9:44 AM IST

नई दिल्ली : लॉकडाउन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केंद्रीय महामंत्री विनायक राव ने बताया कि देशभर में 14,000 से ज्यादा स्थानों पर विहिप द्वारा सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं. विहिप के 27,000 से ज्यादा कार्यकर्ता इस काम में लगे हुए हैं.

राव ने बताया कि 4 लाख से ज्यादा परिवारों को अब तक कच्चा राशन वितरित किया जा चुका है. विहिप कार्यकर्ताओं ने 15-16 दिनों में लगभग 35 लाख से ज्यादा भोजन के पैकेट्स वितरित किए हैं.

विहिप के प्रांत मंत्री बचन सिंह ने बताया कि सभी तरह के सेवा कार्यों में बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी का भी पूरा सहयोग है. विहिप की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी द्वारा कई स्थानों पर महिलाओं के बीच सैनिटरी नैपकिन वितरण का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details