बेंगलुरु : कर्नाटक स्थित मुदबिदरे के एक लीफ आर्टिस्ट अक्षय कोटियान ने धर्मस्थल के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े और उनकी पत्नी हेमवती की तस्वीर उकेरी है. लीफ आर्ट की सुंदर पिक्चर के लिए डॉ. हेगड़े ने अक्षय को बधाई दी शुभकामनाएं दी हैं.
अक्षय कोट्यान वर्तमान में मुदबिदरे के अलवास कॉलेज में बीबीए द्वितीय वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने कागज पर चित्र बनाना शुरू किया और पिछले चार महीनों से लीफ आर्ट कर रहे हैं. अक्षय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डी. वीरेंद्र हेगड़े, नारायणगुरु, बेल्थांगडी, विधायक हरीश पूंजा और कई अन्य नेता और कलाकार, फिल्म स्टार और भगवान के लीफ आर्ट बनाए है.