मुंबई : कोरोना वायरस से संक्रमित कवि एवं एल्गार परिषद मामले के आरोपी वरवर राव को तंत्रिका संबंधी (न्यूरोलॉजिकल) समस्या के उपचार के लिए रविवार को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से राव (80) का दक्षिण मुंबई स्थित सरकारी सेंट जॉर्ज अस्पताल में इलाज चल रहा था. अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर पाई, लेकिन उन्होंने यह भी देखा कि उन्हें तंत्रिका संबंधी समस्याएं है.
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी जे जे अस्पताल के एक तंत्रिका तंत्र विशेषज्ञ ने उनकी जांच की थी और पाया था कि उन्हें डिलीरियम की समस्या है. डिलीरियम बीमारी में बेचैनी, मतिभ्रम और अबोधता के कारण दिमाग की सोचने-समझने की शक्ति प्रभावित हो जाती है.
अधिकारी ने बताया कि तंत्रिका और मूत्र संबंधी उपचार के लिए उन्हें रविवार तड़के निजी नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि सेंट जॉर्ज अस्पताल में राव का कोविड-19 का उपचार सही चल रहा था और उनके सीने का एक्स-रे तथा ईसीजी सामान्य थे. उनका सीटी स्कैन भी किया गया.