नई दिल्ली : उपेंद्र कुशवाहा लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन (constitution) क्लब में हुआ. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश के विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष, राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. रालोसपा के सभी प्रमुख पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे.
रालोसपा का संगठनिक चुनाव पिछले महीने सम्पन्न हुआ था, जिसमें पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक का चुनाव हुआ, लेकिन बिहार का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस पर निर्णय उपेंद्र कुशवाहा लेंगे.
बता दें कि माधव आनंद को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और राजेश यादव को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने ईटीवी भारत से कहा कि नीतीश कुमार ने 15 वर्षों में बिहार को तबाह कर दिया, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने कोई काम नहीं किया.
ईटीवी भारत से बात करते रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा. कुशवाहा ने कहा कि अच्छी बात है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा, नीतीश कुमार का एनडीए का चेहरा होने से महागठबंधन को फायदा होगा क्योंकि जनता नीतीश कुमार को हटाने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में रालोसपा की अहम भूमिका होगी.
उन्होंने कहा, 'बिहार में बेहतर शिक्षा व्यवस्था हो, उसके लिए हमारी पार्टी जनता के बीच जाती रहेगी और अभियान चलाती रहेगी.' उन्होंने आगे कहा कि हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में जो जज होते हैं, वह एक सीमित परिवार के होते हैं.
पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री रेड्डी की अपील - बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद को देश के युवा भी आगे आएं
वही उपेंद्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का चेहरा कौन होगा - तेजस्वी यादव या उपेंद्र कुशवाहा तो इस पर उन्होंने कहा कि अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है, जब फैसला लेना होगा तो फैसला हो जाएगा, अभी सबसे जरूरी यह है कि हम लोग एकजुट रहें और एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में कैसे हराएं.