दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुशवाहा बोले- पर्दे के पीछे सीता सिगरेट पीती है, ऐसी है भाजपा

उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी की तुलना राम-लीला के उस पात्र से की है, जो पर्दे के आगे सीता की भूमिका निभाती है और पीछे सिगरेट पीती है.

उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 25, 2019, 2:21 PM IST

दरभंगा: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है.

कुशवाहा ने भाजपा पर तीखा तंज कसते हुए रामलीला का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से रामलीला में सीता की भूमिका निभाने वाला पर्दे के आगे सत्य और त्याग की बात करता है, लेकिन पर्दे के पीछे देखिएगा, तो वह सिगरेट पीता हुए मिल जाएगा. ऐसी ही भाजपा है.

उन्होंने कहा कि बाहर से भाजपा भगवान का रूप दिखाती है, लेकिन अंदर सारे कुकर्म होते हैं.

लोगों को संबोधित करते उपेंद्र कुशवाहा

पढ़ें- PM पद की दौड़ : नरेंद्र मोदी बने पहली पसंद, राहुल गांधी दूसरे नंबर पर

पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुशवाहा ने कहा कि हम उनका सिगरेट वाला रुप देखकर आए हैं.

आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में मंत्री रह चुके हैं ओर हाल ही में उन्होंने भाजपा छोड़ महागठबंधन का हाथ थामा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details