दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में एसएसएफ का गठन, बिना वारंट होगी गिरफ्तारी और तलाशी

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. एसएसएफ को राज्य में महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, कार्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Sep 13, 2020, 9:50 PM IST

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. यूपीएसएसएफ को राज्य में महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, कार्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया जाएगा. इसमें खास बात यह है कि एसएसएफ उत्तर प्रदेश में बिना वारंट के गिरफ्तारी और तलाशी ले सकती है.

बल का गठन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तर्ज पर किया जा रहा है, जिन्हें मेट्रो, हवाईअड्डों, औद्योगिक संस्थानों, अदालतों, धार्मिक स्थानों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों जैसे स्थानों पर तैनात किया जाएगा.

निजी कंपनियां भी यूपीएसएसएफ से सेवाएं ले सकती हैं, जिसका उन्हें पेमेंट करना होगा.

यह भी पढ़ें-राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोलीं कंगना- उम्मीद है जल्द मिलेगा न्याय

यूपीएसएसएफ का मुख्यालय लखनऊ में होगा, जिसको एडीजी स्तर के अधिकारी लीड करेंगे. यूपीएसएसएफ में पांच बटालियन होंगे.

पिछले साल दिसंबर में अदालत परिसर में हिंसा की घटनाओं के चलते इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक विशेष बल के गठन का प्रस्ताव रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details