नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुरुवार को बिहार के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री लदे वाहनों को तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया.
किशन रेड्डी ने तेलंगाना भवन से वाहनों को रवाना करने से पूर्व कहा कि ऐसी प्राकृतिक आपदा के समय समाजसेवी संगठनों के साथ-साथ देश के युवाओं को भी आगे आना चाहिए और बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करनी चाहिए.
रेड्डी ने कहा कि बिहार में अब भी ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिली है. ऐसे में स्वाभिमान देश का संगठन द्वारा उन्हें सहायता प्रदान करना एक सराहनीय कदम है. उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में दवाएं, दूध और कुछ खाद्य पदार्थ शामिल हैं, जो खासतौर पर बच्चों को पहुंचाई जा रही है.