नई दिल्ली : कोरोना वायरस, चीन के साथ तनातनी और राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे को लेकर कुछ समय से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र पर हमलावर हैं. राहुल ने ट्वीट कर पिछली बार चीन के साथ तनाव को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था. आज राहुल ने फिर ट्वीट कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम पर तंज कसा है. राहुल के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी राहुल गांधी की उपलब्धियां गिनाई हैं.
जावड़ेकर ने ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी, पिछले छह महीनों की अपनी उपलब्धियों पर भी ध्यान दें.
जावड़ेकर का कांग्रेस पार्टी पर पलटवार फरवरी : शाहीन बाग और दंगे.
मार्च : ज्योतिरादित्य सिंधिया को गंवाया.
अप्रैल : प्रवासी मजदूरों को उकसाना.
मई : कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी वर्षगांठ.
जून : चीन का बचाव करना.
जुलाई : राजस्थान में कांग्रेस पतन की कगार पर.
जावड़ेकर ने आगे लिखा, 'राहुल बाबा, आप भारत की भी उपलब्धियां देख लें, जिनमें कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. देश के हालात औसतन बेहतर हैं. एक्टिव और मौतों के मामले पर अमेरिका की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है.'
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, 'आपने मोमबत्तियां जलाने का मजाक उड़ाकर देश की जनता और कोरोना वॉरियर्स का मजाक उड़ाया है.'
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'फरवरी में नमस्ते ट्रंप, मार्च में एमपी में सरकार गिराई, अप्रैल में मोमबत्ती जलवाई, मई में सरकार की छठी सालगिरह, जून में बिहार में वर्चुएल रैली और जुलाई में राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश, इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर है.'