वारणसी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि वीर सावरकर न होते तो 1857 की क्रांति भी इतिहास न बनती, उसे भी हम अंग्रेजों की दृष्टि से देखते. वीर सावरकर ने ही 1857 को पहला स्वतंत्रता संग्राम का नाम दिया था.
अमित शाह ने गुरुवार को यहां बीएचयू परिसर में आयोजित 'गुप्तवंशक-वीर : स्कंदगुप्त विक्रमादित्य' विषयक सेमिनार के शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में ये बातें कहीं.
शाह ने कहा, 'अपने इतिहास को संजोने, संवारने, अपने इतिहास को फिर से लिखने की जिम्मेदारी, देश की होती है, जनता की होती है, देश के इतिहासकारों की होती है. हम कब तक अंग्रेजों को कोसते रहेंगे.