दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूनेस्को का जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए पुरस्कार, ऐसे करें आवेदन

यूनेस्को के इक्वेटोरियल गिनी नामांकन को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन औपचारिक रूप से यूनेस्को के रूप में जाना जाता है. द लाइफ साइंसेज में रिसर्च के लिए यूनेस्को-इक्वेटोरियल गिनी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मानव जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से व्यक्तियों या संस्थानों के प्रयासों को महत्वपूर्ण पुरस्कार देता है.

इक्वेटोरियल गिनी के लिए नामांकन आमंत्रित
इक्वेटोरियल गिनी के लिए नामांकन आमंत्रित

By

Published : Nov 6, 2020, 4:42 PM IST

नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय ने पांच नवंबर 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूनेस्को के इक्वेटोरियल गिनी नामांकन के बारे में अधिसूचना जारी की है - https://www.education.gov.in

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन औपचारिक रूप से यूनेस्को के रूप में जाना जाता है. द लाइफ साइंसेज में रिसर्च के लिए यूनेस्को-इक्वेटोरियल गिनी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मानव जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से व्यक्तियों या संस्थानों के प्रयासों को महत्वपूर्ण पुरस्कार देता है.

पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान को प्रोत्साहित करना, शोधकर्ताओं के बीच सहयोग बढ़ाना और इन लक्ष्यों के प्रति जीवन विज्ञान में उत्कृष्टता केंद्रों के नेटवर्क को सुदृढ़ करना है. इनाम की राशि रिपॅब्लिक इक्वेटोरियल गिनी द्वारा दी जाती है.

इक्वेटोरियल गिनी के लिए नामांकन आमंत्रित

सस्टेनेबल डेवलपमेंट के 2030 एजेंडा और साथ ही साथ यूनेस्को की वैश्विक प्राथमिकताओं में मध्यम अवधि की रणनीति 2014-2021 में शामिल की गई उपलब्धि का समर्थन करने के लिए पुरस्कार का निर्णय यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड द्वारा किया जाता है.

सभी नामांकन भारतीय राष्ट्रीय सहयोग आयोग के माध्यम से केवल 10 दिसंबर 2020 से पहले यूनेस्को के माध्यम से भेजे जाने हैं. नोटिस के अनुसार यह कहा गया है कि, कोई भी नामांकन सीधे यूनेस्को को नहीं भेजा जाएगा.

पढ़ें :2030 तक पाकिस्तान में हर चार में से एक बच्चा अनपढ़ रह जाएगा: UNESCO

नीचे दिए गए पते पर अपना विवरण भेजें :

सरोज कुमार चौधरी (भारत सरकार के सचिव अधीन)

शिक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग

कमरा नंबर 203-ए ’सी 'विंग

डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, शास्त्री भवन, नई दिल्ली - 110001

संपर्क नं : + 91-011- 2338 4442

ई-मेल: inc.edu@nic.in

https://www.education.gov.in/sites/upload_files/mhrd/files/unesco_nomination.pdf

ABOUT THE AUTHOR

...view details