दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : कोविड सेंटर में नर्सिंग स्टॉफ के लिए साक्षात्कार देने पहुंचे हजारों बेरोजगार - Unemployment in punjab

पंजाब में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना के मद्देनजर कोविड केयर सेंटरों में स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. पंजाब के अलग-अलग शहरों से हजारों का तादात में नौजवान साक्षात्कार देने के लिए यहां आये थे.

हजारों का तादात में नौजवान पहुंचे साक्षात्कार देने.
हजारों का तादात में नौजवान पहुंचे साक्षात्कार देने.

By

Published : Jul 1, 2020, 8:21 PM IST

चंडीगढ़ : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना के मद्देनजर कोविड केयर सेंटरों में स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिस को लेकर मंगलवार को पंजाब के अलग-अलग शहरों से हजारों का तादात में नौजवान साक्षात्कार देने के लिए मानसा आ गए.

हजारों का तादात में नौजवान पहुंचे साक्षात्कार देने.

इस मौके इंटरव्यू देने के लिए आए उम्मीदवारों ने कहा कि वह स्टाफ नर्स के लिए इंटरव्यू देने के लिए आए हैं. लेकिन यहां सरकार की तरफ से जो विज्ञापन जारी किया गया है, उसमें रिक्त पदों की संख्या नहीं बताई गई है. इस के साथ ही उन्होंने बताया कि यहां किसी भी प्रकार का कोई प्रबंध नहीं है. उम्मीदवारों ने कहा है कि सरकार को रिक्त पदों की संख्या के बारे में बताना चाहिए था.

पढ़ें-अगस्त के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र

पंजाब में बेरोजगारी दर की बात करे तो, इस समय करीब 50 लाख से अधिक नौजवान बेरोजगार हैं. 15 से 29 साल के नौजवान में बेरोजगारी दर देश के मुकाबले कई अधिक है. पंजाब के शहरी क्षेत्रों में इस समय बेरोजगारी की दर 7.6 फीसदी है, वहीं गांवों में बेरोजगारी की दर 7.7 फीसदी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details