नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य भी मौजूद रहे. आदित्य राज्य सरकार में मंत्री भी हैं. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर चर्चा हुई.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि देश में एनआरसी लागू नहीं होगा और एनपीआर के साथ कुछ भी गलत नहीं है. उद्धव ने कहा कि किसी को सीएए से डरने के जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सीएए और एनपीआर पर अपना विचार स्पष्ट कर दिया है.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.