दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू में सैन्य शिविर के बाहर दो संदिग्ध जासूस गिरफ्तार

भारतीय सेना ने देर रात दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इन संदिग्धों को पुलिस ने जम्मू के रतनुचक में सैन्य स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 29, 2019, 9:07 AM IST

Updated : May 29, 2019, 11:25 AM IST

श्रीनगर: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में दो व्यक्तियों को एक सैन्य शिविर के बाहर गिरफ्तार किया गया है. दोनों सैन्य शिविर के बाहर तस्वीरें ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे.

घटना से संबंधित सूचना

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध जासूसों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रतनुचक सैन्य स्टेशन के पास परमंडल मोड़ पर सेना के एक गश्त दल ने दोनों की संदिग्ध गतिविधियां देखी और दल ने दोनों पर नजर बनाये रखी.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक कठुआ, जबकि दूसरा व्यक्ति डोडा का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि दोनों को वहां तस्वीरें लेते और सैन्य अड्डे का वीडियो बनाते देखा गया. उन्हें पूछताछ के लिये तुरंत हिरासत में ले लिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि उनके मोबाइल फोन की जांच करने पर यह पता चला कि दोनों पाकिस्तान में कुछ लोगों के नियमित संपर्क में थे और उन्होंने गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले उनके साथ वीडियो भी साझा किया था.

Last Updated : May 29, 2019, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details