नई दिल्ली: लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एसी एक्सप्रेस के दो कोच आज सुबह उत्तर प्रदेश में कटघर और मुरादाबाद के बीच किसी स्थान पर बेपटरी हो गए है.
लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एसी एक्सप्रेस के 2 कोच हुए बेपटरी,सौ @airnewsalerts उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि कोच संख्या पांच और आठ बेपटरी हो गए. शुरुआती जानकारी के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है.
लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर एसी एक्सप्रेस के 2 कोच हुए बेपटरी पढ़ें:स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे देवगौड़ा, PM ने ट्वीट कर की खुशी जाहिर
उन्होंने कहा कि मौके पर एक मेडिकल ट्रेन पहुंच गई है.
बता दें कि हफ्ते में चार दिन चलने वाली ये डबल डेकर लखनऊ जंक्शन से सुबह 5 बजे रवाना होती है.