इम्फाल: मणिपुर के चंदेल जिले में कैथोलिक मिशनरीज द्वारा संचालित एक निजी सेकंडरी स्कूल को जलाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सशस्त्र पुलिस और कानून-व्यवस्था प्रभारी) एल. कैलुन ने आईएएनएस से शनिवार को कहा, 'पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं और घटना की जांच कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के तथाकथित पदाधिकारी दोनों युवकों की भूमिका की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, क्योंकि जांच प्राथमिक चरण में है.