दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड में 5,800 किलो जिलेटिन और डेटोनेटर जब्त - मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस

गोड्डा पुलिस ने भारी मात्रा में ले जाए जा रहे विस्फोटक से लदे ट्रक को जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाइएस रमेश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर महागामा थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान 5,800 किलोग्राम जिलेटिन विस्फोटक लोडेड ट्रक को जब्त किया गया.

trucks-loaded-with-explosives-seized-in-godda
विस्फोटक से लदा ट्रक बरामद

By

Published : Jul 15, 2020, 8:36 AM IST

गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले के महगामा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें 5,800 किग्रा विस्फोटक से लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. विस्फोटकों में जिलेटिन और डेटोनेटर शामिल है, जो छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बने हुए हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से आ रहा था और कहां ले जाया जा रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं इसके पीछे कौन है, इस पूरे मामले पर भी जांच चल रही है. जल्द ही इसका भी खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गोड्डा में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक का मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. साथ ही इसके पीछे के मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस जुट गई है.

विस्फोटक से लदा ट्रक बरामद

विदित हो कि गोड्डा जिला के अलावा पड़ोसी जिला साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका में बड़े पैमाने पर क्रशर और कोयला उत्खनन का अवैध कारोबार चलता है. ऐसे में इस कारोबार से जुड़े लोग विस्फोटक का इस्तेमाल करते हैं और यह लोग विस्फोटक की तस्करी भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details