दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शांति की पेशकश का जवाब नहीं देने पर अलगाववादियों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई: राजनाथ - श्रीनगर

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अलगाववादियों के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. केंद्र सरकार ने इन चार सालों में उनसे (अलगाववादियों) शांति की पेशकश कर चुकी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 9, 2019, 8:48 AM IST

श्रीनगर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले चार साल में केंद्र सरकार की ओर से शांति की पेशकश पर जवाब देने में विफल रहने के बाद अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.

उन्होंने राज्य के बाहर कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों को परामर्श जारी किया गया है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को भी उनके साथ खड़े रहने का निर्देश दिया गया है.

सिंह ने जम्मू संसदीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार जुगल किशोर के समर्थन में यहां की गई चुनावी रैली में कहा, “बातें हो रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं. हमने कुछ संगठनों को प्रतिबंधित किया है और मैं कहना चाहता हूं कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे.”

पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष साक्षात्कार, अहम सवालों पर बेबाकी से दिए जवाब

उन्होंने कहा कि केंद्र ने अलगाववादियों तक पहुंचने की कोशिश की और उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया लेकिन उन्होंने इस पर गौर नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details