TOP 10@9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - देश की तमाम हलचल
एक क्लिक में जानें देश की अब तक की बड़ी खबरें. देश की तमाम हलचलों पर हमारी पैनी नजर है. देश की बड़ी खबरें, जो आपसे जुड़ी हुई हैं, यहां हम आपको बताएंगे.
देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर
हैदराबाद : देश की तमाम हलचलों पर हमारी पैनी नजर है. देश की बड़ी खबरें, जो आपसे जुड़ी हुई हैं, यहां हम आपको बताएंगे.
- कोविड-19 : एंटीबॉडी इलाज करने में सक्षम, पर वैक्सीन नहीं : इजराइली दूत
कोरोना वायरस के वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है. इधर इजराइल ने कोरोना वायरस की एंटीबॉडी तैयार कर लेने का दावा किया है. भारत में इजराइल के राजदूत डॉ रॉन मलका (Dr. Ron Malka) ने बताया कि एंटीबॉडी एडवांस स्टेज में है. हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि हम अपने प्रयोग के किस स्टेज में हैं और क्या इसका उपयोग बाद में वैक्सीन की तरह किया जा सकता है.
- विशेष : कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रही यह महिलाएं
पूरा देश कोरोना महामारी से प्रभावित है. कोरोना से लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और कई संगठन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. महिला डॉक्टर और नर्सें अस्पतालों में मरीजों की जांच और इलाज कर रही हैं, जबकि सहायक नर्स, दाइ, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए घर-घर जा रही हैं. वर्तमान समय में दुनिया को बेहतर बनाने में महिलाओं की भूमिका बदल गई है. ऐसी ही कुछ महिलाओं से आइए आपको हम रूबरू कराते हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
- दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स का खुलासा, कम हो रहा कोरोना का असर
देहरादून : कोरोना संक्रमण में एकाएक आई तेजी ने सरकार के माथे पर बल ला दिए हैं. इस बीच उत्तराखंड के दून मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे, डॉक्टर्स ने ईटीवी भारत पर जो खुलासा किया है, वह चौंकाने और राहत देने वाला है. इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने पाया है कि संक्रमितों में कोरोना वायरस का एक जैसा असर नहीं है. जानिए क्या है पूरा मामला...
- तमिलनाडु : कारखाने के बॉयलर में हुआ धमाका, सात लोग घायल
तमिलनाडु के कडलूर स्थित एक औद्योगिक कारखाने के बॉयलर में धमाका हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में सात लोग घायल हो गए हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह धमाका शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ.
- विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव होने खबर है, जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई है. विशाखापट्टनम के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग से गैस रिसाव की सूचना दी थी.
- छत्तीसगढ़ गैस रिसाव कांड : पेपर मिल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र के तेतला स्थित पेपर मिल में गैस रिसाव होने से सात लोग बीमार हो गए हैं, जिसे लेकर समाजसेवी राजेश त्रिपाठी ने पेपर मिल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
- मुंबई : अस्पताल में शवों के पास मरीज का इलाज, वीडियो वायरल
महाराष्ट्र के एक अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां अस्पताल के बेडों पर लोगों के शव पड़े हैं और उनके बीच ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के डीन ने इस मामले में सफाई देते हुई कहा है कि परिवार के लोग शव नहीं ले जा रहे हैं इसलिए शव अस्पताल में ही रखे हैं. पढें पूरी खबर...
- कोरोना : 24 घंटे में 3,561 नए केस, संक्रमितों की संख्या 53 हजार के करीब
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है और संक्रमण के 3,561 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है.
- जून-जुलाई में चरम पर पहुंचेगा कोरोना वायरस का संक्रमण : एम्स निदेशक
कोरोना वायरस को लेकर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, इससे संभावना है कि जून और जुलाई में संक्रमण चरम पर पहुंच सकता है.
- अगर आपके पास नहीं है स्मार्टफोन तो आरोग्य सेतु एप का ऐसे उठाएं लाभ
आरोग्य सेतु एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है. केंद्र सरकार ने स्मार्ट फोन के साथ ही सामान्य फोन के लिए आरोग्य सेतु ऐप का एक अलग वर्जन तैयार कर लिया है. इसके लिए टोल फ्री नंबर 1921 पर सबसे पहले मिस कॉल देनी होगी.