दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - जम्मू में हंगामा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

डिजाइन तस्वीर
डिजाइन तस्वीर

By

Published : May 8, 2020, 4:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू कश्मीर : कठुआ में वेतन न मिलने पर मजदूरों ने की तोड़फोड़

जम्मू क्षेत्र के कठुआ में शुक्रवार को एक कपड़ा मिल में मजदूरों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने पूरा वेतन न मिलने की शिकायत की थी.

2. गैस रिसाव : एनजीटी ने एलजी पॉलिमर्स इंडिया पर ₹50 करोड़ का जुर्माना लगाया

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना ने सबका दिल दहला कर रख दिया. घटना के सिलसिले में एलजी पॉलिमर्स इंडिया पर 50 करोड़ रुपए का अंतरिम जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

3. भारतीय वायुसेना का MiG-29 विमान पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब के होशियारपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान MiG-29 था. जानकारी के मुताबिक, विमान के पायलट सुरक्षित हैं.

4. महाराष्ट्र : औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, 16 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद-जालना रेल लाइन पर भयंकर हादसा हुआ है. यहां ट्रेन की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत हो गई.

5. राहुल ने लॉकडाउन खोलने की अपील की, कहा- आर्थिक मदद समय की मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का सामना करने के लिए जिला स्तर पर लड़ाई लड़नी होगी. राहुल ने कहा कि अब समय आ गया है कि लॉकडाउन खोला जाए, ताकि आर्थिक गतिविधि चालू हो सके.

6. 24 घंटे में आए 3,390‬ नए केस, संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार

देश में कोविड-19 से संक्रमण के मामले बढ़कर 56,342 हो गई है. वहीं इस महमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,886 तक जा पहुंची है.

7. वंदे भारत मिशन : दुबई से 360 प्रवासियों को लेकर केरल पहुंचे दो विमान

भारत ने गुरुवार को 363 भारतीय नागरिकों को मध्य-पूर्व से एयर लिफ्ट किया. इन सभी की जांच की जाएगी और इन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा. भारत 'वंदे भारत मिशन' के तहत विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस ला रहा है.

8. राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के मौके पर ह्वाइट हाउस में वैदिक शांति पाठ

कोरोना महामारी के बीच अमेरिका ने राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के मौके पर ह्वाइट हाउस के रोज गार्डन में एक हिंदू पुजारी से पवित्र वैदिक शांति पाठ कराया.

9. सुप्रीम कोर्ट ने शराब की बिक्री पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर स्पष्टता और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए जाने की एक याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया.

10.विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में 800 से अधिक लोग बीमार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details