दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Jul 15, 2020, 9:11 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 .भारत ने कहा- सीमा संबंधी हर प्रोटोकॉल का पालन करे चीन

सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तकरीबन 15 घंटे तक बातचीत चली. इसके बाद भारत ने चीनी सेना को स्पष्ट संदेश दिया है. भारत ने कहा कि चीन को यथास्थिति कायम करनी होगी और उसे सीमा प्रबंधन के हर सहमत प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

2. एडीबी ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बैंक ने उन्हें निजी क्षेत्र और सार्वजनिक-निजी साझेदारी के क्षेत्र से जुड़े कामकाज के लिए नियुक्त किया है. अशोक लवासा दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है.
3. कांग्रेस बोली - अपना अधिकार लेना है तो बहुमत साबित करें पायलट

राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच बुधवार को कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट को फिर से लौटने की बात कही है. सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का राजस्थान की चुनी हुई जनमत वाली सरकार को गिराने का षड्यंत्र औंधे मुंह गिर चुका है. उन्होंने कहा कि पायलट के पास बहुमत है, तो उसे साबित करें और ले जाएं अपना अधिकार.

4. कोरोना काल के बाद क्या पटरी पर लौटेगी भारत की शिक्षा प्रणाली?

कोरोना वायरस के इस दौर में दुनियाभर की शिक्षा प्रणाली पर काफी असर हुआ है. कोरोना ने बच्चों को डिजिटल शिक्षा प्रणाली से जोड़ा तो है, लेकिन तब भी सवाल यह खड़ा होता है कि बच्चे कुछ सीख भी रहे या नहीं. ऐसे में देश में शिक्षा के हालातों को लेकर कई सवाल मन में खड़े होते हैं. हमारे वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानंद त्रिपाठी ने सेव द चिल्ड्रेन इंडिया के शिक्षा उप निदेशक कमल गौर से इस बाबत कुछ सवाल किए.

5 .भारत में एक और कंपनी ने शुरू किया कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण

दवा निर्माता जिडस कैडिला ने कहा है कि उसने अपनी कोविड-19 वैक्सीन ZyCoV-D का मानव ​​परीक्षण शुरू कर दिया है. यह परीक्षण कई चरणों में होगा. इसमें देशभर में विभिन्न हिस्सों से 1,000 लोगों को शामिल किया जाएगा. इससे पहले भारत की पहले स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक ने अनुमति दी थी.

6. कर्नाटक : प्यार की मिसाल है वेदवती और सोमू की कहानी

मैसूर के चिड़ियाघर में रहने वाले दो महीने की वेदवती और सोमू की कहानी अनोखी है, जिसकी नटखट शरारतें आपको भी हंसने पर मजबूर कर देंगी. 'वेदवती' और सोमू का प्यार देखकर आप भी खुश हुए बगैर नहीं रह सकेंगे.

7. विश्व शांति के लिए भारत और ईयू की साझेदारी बेहद जरूरी : पीएम मोदी

भारत और यूरोपीय संघ के 15वें शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि विश्व शांति के लिए भारत और ईयू की भागीदारी बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि समिट के माध्यम से हमारे संबंधो को गति मिलेगी.

8. गहलोत बोले- पायलट कर रहे थे सरकार गिराने की साजिश, मेरे पास सबूत

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं. मंगलवार को उन्हें पद से हटा दिया गया था. इसके बाद से राजस्थान में राजनीतिक अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं.

9. असम में बाढ़ : 27 जिलों के 33 लाख लोग प्रभावित, 24 घंटे में 9 मरे

असम में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बाढ़ से कुल 27 जिलों के लगभग 33 लाख लोग प्रभावित हैं. पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

10 . मध्य प्रदेश : मंडला में दो बच्चों समेत छह लोगों की हत्या, एक आरोपी ढेर

मध्य प्रदेश के डांडी थाना क्षेत्र के मनेरी गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो हमलावरों ने दो बच्चों समेत छह लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद भीड़ ने एक आरोपी को मार गिराया. घटना के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details