कोयला जैसे पारंपरिक ऊर्जा के स्रोतों से हानिकारक गैसें निकलती हैं. नाइट्रोजन ऑक्साइड भी इन्हीं में से एक ऐसी गैस है, जो मानव और वन्य जीव, दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. इसलिए विश्व के कई देशों ने साल 2038 तक कोयला बिजली संयंत्रों को खत्म करने का लक्ष्य रखा है. आइए जानते हैं कोयला आधारित बिजली का उपयोग कम करने या न करने में भारत का कौन सा स्थान है? इसके साथ ही क्या है तमाम देशों के लक्ष्य...
6. राजीव गांधी ट्रस्ट मामले में जांच के आदेश, ईडी अधिकारी होंगे समिति के प्रमुख
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए समिति गठित की जाएगी. ईडी के विशेष निदेशक समिति के प्रमुख होंगे.
7.. दो किलोमीटर पीछे हुए चीनी सैनिक, हॉट स्प्रिंग्स व गोग्रा में ढांचे हटे
लद्दाख में चीन से लगी सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव कम होते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन चीनी सैनिकों की वापसी का सिलसिला जारी रहा, सूत्रों ने बताया कि पीछे हटने के प्रक्रिया आज दोपहर तक पूरी भी हो गई. इस भारत ने पर्वतीय क्षेत्रों में रात के समय भी हवाई गश्त जारी रखी और भारतीय सेना उनकी पीछे हटने की गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है.
8. कुलभूषण जाधव मामले में पाक का अड़ंगा, कॉन्सुलर एक्सेस का ऑफर
कुलभूषण जाधव मामले में समीक्षा याचिका लगाए जाने को लेकर पाकिस्तान ने अड़ंगा लगाया है. पाकिस्तान के एडिशनल अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि विगत 17 जून, 2020 को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को उनकी सजा पर पुनर्विचार के लिए एक याचिका दायर करने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
9. भारत में कोरोना : झारखंड के सीएम हुए होम क्वारंटाइन, देश में 2.64 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
गुजरात के वन राज्य मंत्री रमनलाल पाटकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लक्षण नजर आने के बाद पाटकर का मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था. इस संबंध में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नितिन पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस तरह कोरोना अब गुजरात कैबिनेट में भी दस्तक दे चुका है.
10. अंबेडकर निवास में तोड़फोड़ : सीएम उद्धव सख्त, अठावले बोले- सीआईडी जांच हो
मुंबई में कुछ अज्ञात लोगों ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के निवास पर तोड़फोड़ की. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.