दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - गृहमंत्री का जताया आभार

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Sep 7, 2020, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रक्षा तकनीक में लंबी छलांग, हाइपरसोनिक डेमोंस्ट्रेटर का सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनकारी वाहन (HSTDV) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. रक्षा मंत्री ने इस ऐतिहासिक कामयाबी पर डीआरडीओ को बधाई दी है.

2. कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा, गृहमंत्री का जताया आभार

अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर स्वीकृति दे दी है. सूत्रों ने यह दावा किया है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश की सरकार ने कंगना को सुरक्षा देने की बात कही थी. कंगना ने इस बात पर प्रतिक्रिया भी दी है. बता दें कि वाई श्रेणी की सुरक्षा में 11 जवानों का सुरक्षा कवच रहता है, जिसमें से 2 कमांडो और अन्य पुलिस अधिकारी तैनात किए जाते हैं.

3. जानें, क्यों रूस से लौटने के दौरान ईरान में रुके राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ईरान के साथ पारंपरिक रूप से मजबूत रहे रिश्तों को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन क्या ये प्रयास बहुत कम हैं और इसमें बहुत देर हो चुकी है?

4. सुशांत को जहर दिए जाने का शक, दोबारा होगी विसरा जांच

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 18वां दिन है. इस मामले में ड्रग के एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रही है. ताजा घटनाक्रम में रिया चक्रवर्ती आज फिर से एनसीबी टीम के समक्ष पेश हुई हैं. इससे पहले एनसीबी ने रिया से कल भी छह घंटे तक पूछताछ की थी. जांच के दायरे में शामिल एक अन्य शख्स दीपेश सावंत को एक विशेष अदालत ने 9 सितंबर तक हिरासत में भेज दिया है.

5. बब्बर खालसा समूह के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समूह के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सफलता मिली है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक संक्षिप्त गोलीबारी के बाद दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.

6. बीजेपी के आईटी सेल से खफा स्वामी, बोले- मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराना

वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा के आईटी सेल पर फर्जी आईडी बनाकर अपने खिलाफ निजी हमले करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा आईटी सेल के कुछ सदस्य मुझ पर निजी हमले करने के लिए फर्जी आईडी से ट्वीट कर रहे हैं. यदि इससे नाराज होकर मेरे फॉलोवर्स ने व्यक्तिगत हमले किए, तो इसके लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.

7. देशभर में 42 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़

90,802 मामलों के रिकॉर्ड स्पाइक के साथ भारत ने 42 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. आईसीएमआर के अनुसार, पांच सितंबर को 7,20,362 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

8. जेडीयू की वर्चुअल रैली में नीतीश बोले- बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जेडीयू ने आज वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी शंखनाद की शुरुआत कर दी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बने नए सभागार से मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया. सभी जेडीयू कार्यकर्ता इस वर्चुअल रैली को लेकर काफी उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के वर्चुअल प्लेटफॉर्म से बिहार की आम जनता, पार्टीजनों और एनडीए के तमाम समर्थकों व प्रशंसकों को संबोधित किया.

10. सीबीएसई: 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रूपरेखा जारी

सीबीएसई ने कोरोना महामारी के मद्देनजर बोर्ड से संबंद्ध सभी स्कूलों को पत्र भेजा है. जिसमें वर्ष 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संदर्भ में रूपरेखा और दिशानिर्देशों का जिक्र है.

11. सैंडलवुड ड्रग मामला : भाजपा ने अभिनेत्री रागिनी से बनाई दूरी

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे सैंडलवुड ड्रग मामले में केंद्रीय अपराध शाखा ने अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को गिरफ्तार किया है. रानिगी के भाजपा नेताओं से अच्छे संबंध बताए जाते हैं. वह जुलाई में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के साथ कोरोना महामरी से निपटने के उद्देश्य आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details