हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. प्रधानमंत्री आज करेंगे अंडमान निकोबार समुद्री केबल परियोजना का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे देश के अन्य हिस्सों के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज और अधिक विश्वसनीय मोबाइल व लैंडलाइन दूरसंचार सेवाएं मिल सकेंगी.
2. देशभर में 24 घंटों में कोरोना के 62,064 नए मरीज, 1007 की मौत
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 62,064 नए मामले आने के साथ ही सोमवार को संक्रमण के कुल मामले 22 लाख का आंकड़ा पार कर गए जबकि 1,007 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,386 हो गई.
3. पानी बचाने के लिए नीति-नीयत जरूरी, राह दिखा रहा शिमला का आईआईएएस
जीवन के लिए पानी बेहद जरूरी है, लेकिन पानी का लगातार दोहन हो रहा है, जिसके चलते देश के कई इलाकों में धरती का पानी सूख चुका है. कई संस्थाएं और सरकारें पानी बचाने की मुहिम का दावा तो करती हैं, लेकिन हकीकत किसी से छिपी नहीं है. सवाल यह है कि क्या जल संरक्षण वाकई मुश्किल है, जिन्हें जल संरक्षण रॉकेट साइंस लगता है उनके लिए शिमला का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज सबसे बेहतरीन उदाहरण है, जिस जल संरक्षण के लिए सरकारें माथापच्ची कर रही हैं. उसके लिए अंग्रेजो ने 132 बरस पहले ही एक ऐसा सिस्टम तैयार कर लिया था जो आज भी काम कर रहा है.
4. बाढ़,बारिश से कई राज्य त्रस्त, केरल में भूस्खलन से 43 लोगों की मौत
देश के कई राज्यों में बाढ़, बारिश, भूस्खलन के कारण स्थिति बिगड़ गई है. केरल अब तक 43 लोग भूस्खलन के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं असम में अब तक 110 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हो चुकी है. बारिश से मुंबई परेशान है तो दूसरी तरफ बिहार के लोग बाढ़ से त्रस्त हैं.
5. सुशांत सिंह केस : ईडी की कार्रवाई तेज, रिया सहित चार लोगों से होगी पूछताछ