दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउ

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news 7 pm news
top news 7 pm news

By

Published : Nov 18, 2020, 7:05 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, स्थानीय प्रतिबंध हो सकते हैं लागू : स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि स्थानीय प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

2. बड़ा फैसला : दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर नहीं कर सकेंगे छठ पूजा

दिल्ली हाई कोर्ट ने कोविड-19 के मद्देनजर तालाबों और नदी के किनारे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

3. गुजरात : दो ट्रकों की टक्कर में 11 की मौत 17 घायल, पीएम ने जताया शोक

गुजरात के वडोदरा में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 17 लोग घायल हो गए. हादसा दो ट्रकों के बीच टक्कर से हुआ. अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में करीब 25 लोग सवार थे. घटना पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रूपाणी ने शोक जताया है.

4. कोवैक्सीन का थर्ड फेज ट्रायल: अनिल विज ने पहला टीका खुद पर लगाने की पेशकश की

19 नवंबर को हरियाणा में भारत बॉयोटेक कोरोना वायरस वैक्सीन जिसका नाम कोवैक्सीन है, उसके तीसरे चरण के लिए ट्रायल शुरू करने जा रहा है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सबसे पहले उनके ऊपर ट्रायल करने की पेशकश की है.

5. कोरोना से दिल्ली की जंग : आईसीयू बेड बढ़े, MHA ने बनाई 10 टीमें

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन सबको देखते हुए 10 टीमों का गठन किया है, जो राजधानी के 100 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों का दौरा करेगी.

6. नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ आज से प्रारंभ

आज से छठ महापर्व की शुरूआत हो रही है. चार दिवसीय ये महापर्व बिहार के साथ-साथ उत्तर भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. पढ़ें पहले दिन के बारे में...

7. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन से बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने बाइडेन से फोन पर बात करके उन्हें बधाई दी. बता दें कि बाइडेन की जीत के बाद दोनों के बीच यह पहली बातचीत है.

8. गंगाजल लेने के लिए उमड़ी भीड़, गंदगी को देख प्रशासन पर आक्रोश

गंगाजल लेने के लिए गांगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. लेकिन पटना के काली घाट पर गंगाजल लेने आने वाले लोगों की शिकायत है कि यहां सफाई नहीं की गई है. जल में नाले के पानी जैसी बदबू आ रही है.

9. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक मामले में अब 10 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक को लेकर दायर की गई याचिका पर अब अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी. श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट आज कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ, इस वजह से अब मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को की जाएगी.

10. प्रभु राम की अयोध्या वापसी पर घर-घर मनी थी दिवाली, देखें साक्ष्य

14 वर्षों के वनवास के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी से जुड़ी एक दुर्लभ प्रतिमा प्रयागराज के इलाहाबाद संग्रहालय में सहेज कर रखी गयी है. हजारों वर्ष पुरानी इस प्रतिमा में लंका विजय के बाद भगवान राम की वापसी के दृश्य को उकेरा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details