सीबीआई को अब राज्य सरकार से राज्य में आने और जांच करने की अनुमति लेनी होगी. इससे पहले आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल सरकारों ने इस तरह का रुख अपनाया था
6. बिहार चुनाव : दशकों से 'माननीयों' की उपेक्षा झेल रहे बुनकर, टूट रहे सपने
बिहार का भागलपुर देश-दुनिया में रेशम के लिए प्रसिद्ध है. अब जबकि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरम का मतदान होने में चंद दिन बाकी हैं, यह जानना दिलचस्प है कि भागलपुर के बुनकरों के हालात पर राज्य की सियासत क्या सोचती है. चुनाव प्रचार के दौरान नेता भले ही बड़े-बड़े वायदे करते दिखें, लेकिन भागलपुर में किए गए कई वायदे हकीकत में नहीं बदल सके हैं. बुनकरों से नेताओं का कोई सरोकार नहीं है.
7. केरल : सरकारी नौकरियों में दस फीसदी आरक्षण की मंजूरी
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक बुलाई गई, जिसमें आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने, महिलाओं और बच्चों पर साइबर हमलों के मद्देनजर पुलिस अधिनियम में संशोधन करने का निर्णय किया गया है.
8. तेलंगाना बाढ़ : प. बंगाल और ओडिशा सरकार ने वित्तीय मदद का एलान किया
तेलंगाना में हुई भारी बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात देखे जा रहे हैं. इन क्षेत्रों में जान-माल की हानि हुई जिसको देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.
9. मुंबई पुलिस ने कंगना, रंगोली को भेजा नोटिस, अगले हफ्ते पेश होने को कहा
मुंबई पुलिस ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को नोटिस जारी कर उन्हें अपने बयान दर्ज कराने के लिये अगले हफ्ते पुलिसकर्मियों के समक्ष पेश होने को कहा गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
10. बिहार चुनाव ः रैलियों की 'बाढ़', चेहरे से मास्क गायब
छह से 15 अगस्त के दौरान बिहार में कोरोना केस अपने पीक पर था और हर दिन लगभग 4,000 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो रहे थे. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है क्योंकि ये संख्या घटकर लगभग 1,200 केस हर दिन पर आ गई है. लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे बिहार चुनाव एक बार फिर से राज्य को महामारी की ओर धकेल देगा, क्योंकि मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही सभी पार्टियों के नेता बड़ी संख्या में चुनावी रैली और सभा कर रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूट रहे हैं और संक्रमण का डर बढ़ रहा है.