दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 7 pm
top news at 7 pm

By

Published : May 21, 2020, 7:06 PM IST

Updated : May 21, 2020, 9:14 PM IST

1. चक्रवात अम्फान से प. बंगाल में 72 की मौत, राहत कार्य जारी

चक्रवात अम्फान की चपेट में आने के कारण पश्चिम बंगाल में 72, ओडिशा में एक और बांग्लादेश में सात समेत कुल 80 लोगों की मौत हो गई है. कोलकाता में ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है. एयरपोर्ट का हिस्सा जलमग्न होने की तस्वीरें सामने आई हैं. एनडीआरएफ कर्मी हालात को सामान्य बनाने में जुटे हुए हैं.

3. बंगाल में अम्फान से 72 की मौत, ममता बोलीं- पीएम मोदी करें दौरा

चक्रवात अम्फान को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एनडीआरएफ के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में चक्रवात के कारण 72 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही मारे गए लोगों के परिवार को ढाई लाख का मुआवजा देने का एलान किया.

3. भारत-नेपाल सीमा विवाद पर सुषमा स्वराज के पति ने मनीषा कोइराला को दिया जवाब

भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख और कालापानी में सीमा विवाद पर बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने नेपाल के नए नक्शे में कालापानी को शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की. अपने ट्वीट में उन्होंने चीन का भी जिक्र किया था. मनीषा के ट्वीट पर स्वराज कौशल ने प्रतिक्रिया दी है.

4. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार के पार, देशभर में कुल एक्टिव केस 63 हजार से अधिक

भारत में कोरोना वायरस का फैलाव जारी है और लगातार दूसरे दिन 5,500 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए. 24 घंटे पहले जहां 5,611 नए केस मिले थे वहीं गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे तक और 5,609 मरीज पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,12,359 तक जा पहुंचे हैं.

5. आंध्र प्रदेश : तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद

आंध्र प्रदेश मौसम विभाग ने राज्य में 28 मई तक तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया है. राज्य के 45 क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है.

6. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम पर हमला किया. इस हमले में एक की मौत हो गई है, जबकि एक जवान घायल हो गया है. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश की जा रही है.

7. वंदे भारत सेवा के माध्यम से 20 हजार भारतीय नागरिक वापस लाए गए : नागरिक उड्डयन मंत्री

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घरेलू विमान सेवा शुरू करने को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि 25 मई से विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी. उन्होंने कहा कि पांच मई को हमने वंदे भारत सेवा शुरू की और लगभग 20 हजार भारतीय नागरिकों को वापस लाए और अभी भी विदेश से नागरिकों को लाने का कार्य जारी है.

8. एक जून से शुरू होने वाली ट्रेनों के लिए ढाई घंटे में बुक हुए चार लाख टिकट

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि 'हम आने वाले दिनों में और ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा करने जा रहे हैं. हमने रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के संचालन की भी अनुमति दी है.' रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि इन दुकानों से केवल सामान खरीद कर ले जाने (Take Away) की अनुमति होगी.

9. औषधीय पौधों से गुलजार है 'गुरु का बाग', मिलती है मन को शांति

पर्यावरण की शुद्धता को लेकर दुनिया भर में चिंता जताई जा रही है. इसको स्वच्छ रखने के लिए कई संगठन काम कर रहे हैं. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मुख्य सचिव डॉक्टर रूप सिंह की पहल पर पंजाब के अमृतसर स्थित दरबार साहिब के पास लंगर हॉल के सामने एक 'गुरु का बाग' बनाई गई है.

10. राम मंदिर के लिए जमीन का समतलीकरण तेज, जेसीबी से खुदाई में निकल रहीं खंडित मूर्तियां

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में भूमि का समतीकरण कार्य चल रहा है. जेसीबी से जमीन की खुदाई और समलतीकरण के दौरान देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां और तमाम पुरावशेष मिल रहे हैं. राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि बीते 10 दिनों से राम जन्मभूमि पर मलबा हटाया जा रहा है. जहां बलुआ पत्थर पर संरचना और नक्काशी के मलबे में खंभे की खोज की गई है. वहां एक शिवलिंग और कुबेर टीला मिला है.

Last Updated : May 21, 2020, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details