6 . समय की मांग है कि भविष्य के उद्यमी एशिया से निकलें : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस सदी को एशिया की सदी भी कहा जाता है. इसलिए ये समय की मांग है कि भविष्य के उद्यमी एशिया से निकलें.
7 . टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें
पीएम मोदी ने कहा, भारत की वैक्सीन, हमारी उत्पादन क्षमता पूरी मानवता के हित में काम आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है. ये टीकाकरण अभियान अभी लंबा चलेगा, हमें जन जन के जीवन को बचाने में योगदान देने का मौका मिला है.
8. राज्यों में किसे लगाई गई वैक्सीन की पहली खुराक, यहां जानें
छत्तीसगढ़ में एक स्वास्थ्यकर्मी को रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में आज वैक्सीन का पहला शॉट दिया गया.
9. दिल्ली चिड़ियाघर में मृत मिला उल्लू, सैंपल टेस्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि
दिल्ली चिड़ियाघर में एक उल्लू मृत पाया गया. चिड़ियाघर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, मृत उल्लू के सैंपल की जांच में H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है.
10. बंगाल में बोले अठावले, किसानों के फायदे का है कानून, उन्हें भड़काया जा रहा
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पश्चिम बंगाल में कहा कि कृषि कानून किसानों के फायदे का है, उन्हें भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को आंदोलन बंद कर देना चाहिए. अठावले की मौजूदगी में बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने आरपीआई का दामन थाम लिया.