जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में हथियार भेजने के नई तकनीक अपनाई है. वह अब मानव रहित हवाई वाहनों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकी संगठनों को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है.
6. जम्मू-कश्मीर पहुंचे मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल पद की लेंगे शपथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. उपराज्यपाल नियुक्त होने के बाद वह श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं, जहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया. सिन्हा को जीसी मुर्मू के इस्तीफे के बाद मनोज सिन्हा को यह पद दिया जा रहा है. दूसरी तरफ मुर्मू का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.
7.स्वप्ना सुरेश का सीएम कार्यालय में था अच्छा-खासा प्रभाव : एनआईए
स्वप्ना की गिरफ्तारी के तुरंत बाद यह सामने आया था कि वह और विजयन के प्रधान सचिव और राज्य के आईटी सचिव एम. शिवशंकर (अब निलंबित) के गहरे ताल्लुकात थे.
8. महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश से स्थिति नाजुक
देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, असम और बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. महाराष्ट्र की पालघर ग्रामीण पुलिस ने जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति के बीच 22 लोगों को सकुशल बचा लिया. इनमें पांच वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है जो पेड़ पर चढ़ गई थी और चार घंटे से भी अधिक समय तक वहीं फंसी रही.
9. 24 घंटे में सबसे ज्यादा 904 मौतें, 56, 282 नए मामले
कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 56,282 नए मामले सामने आए हैं और 904 मौतें हुई हैं.
10. तेलंगाना के इन तीन जिलों में 47 फीसदी युवा कोरोना संक्रमित
हैदराबाद, रंगारेड्डी और मेडचल जिलों में अब तक कुल 65,300 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बुधवार को जारी सरकारी रिपोर्ट को देखते हुए, राज्य में लगभग 30,000 पीड़ितों की संख्या 40 वर्ष से कम है.