हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पिछले 24 घंटे में 45 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 500 से ज्यादा मौतें
भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45,311 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 537 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,42,606 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 90,95,908 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 85,20,039 लोगों की संख्या भी शामिल है. नवीनतम आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.
2.मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आर एन चिब्बर का निधन
1962 में भारत-चीन युद्ध के हीरो रहे मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आर एन चिब्बर का निधन हो गया है. वह 86 वर्ष के थे. सेना में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए चिब्बर को विशिष्ट सेवा मेडल से भी अलंकृत किया गया था.
3. लव जिहाद पर भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जंग, अन्य दल 'खामोश'
लव जिहाद पर भाजपा आक्रामक है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और असम की भाजपा सरकारों ने कानून बनाने के लिए पहल भी शुरू कर दी है. कांग्रेस इस पर सवाल खड़े कर रही है. आइए जानते हैं क्या है लव जिहाद और कैसा होगा इसके खिलाफ कानून.
4. बॉलीवुड में ड्रग्स : कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार, एनसीबी दफ्तर में गुजरेगी रात
एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था, जहां दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसके बाद भारती सिंह, पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं थीं, जहां पूछताछ के बाद भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
5. अमित शाह बोले- तमिलनाडु के विकास के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध