दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 1pm
top 10 news at 1pm

By

Published : Jul 27, 2020, 1:01 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप भारत रवाना

भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी है कि 29 जुलाई को भारत को पांच राफेल विमानों की पहली खेप मिल जाएगी. पांचो राफेल विमान फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.

2.राजस्थान : स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, बसपा पहुंची हाईकोर्ट

विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली. कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी. स्पीकर के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को नया आदेश पारित किया है. जिसके अनुसार 10वीं अनुसूची को लेकर कुछ अलग तरीके से व्याख्या की गई है.

3.कांग्रेस का 'लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ' अभियान, भाजपा के खिलाफ नारेबाजी

राजस्थान में चल रही सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो चुका है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. कार्यकर्ता उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.

4.डॉ. कलाम ने विज्ञान से लेकर राजनीति तक अमिट छाप छोड़ी : अमित शाह

पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि डॉ. कलाम ने विज्ञान और राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी.

5.सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर मोदी व शाह ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर गृह मंत्री स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे.

6.पीएम मोदी आज करेंगे नोएडा, मुम्बई, कोलकाता में कोविड-19 जांच केंद्रों का शुभारंभ

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहेंगी.

7.24 घंटे में आए 49,931 नए केस, 32 हजार से ज्यादा मृत

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.35 लाख के पार पहुंच गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में सर्वाधिक 49,931 नए मामले आए. इसी के साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के केस एक्टिव 4,85,114 तक पहुंच गए.

8.जम्मू कश्मीर : शोपियां जिले में लश्कर आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार और गोलाबारूद बरामद किया.

9.कश्मीर केंद्रित पाक आतंकी समूह जैश अफगानिस्तान में सक्रिय

भारत के कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाला पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अफगानिस्तान में भी सक्रिय है. सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत और अफगानिस्तान में आतंकी संरचना को फिर से संगठित कर रहा है. आईएसआई का काम इस्लामी आतंकी समूहों को प्रशिक्षण देना, हथियार देना और उन्हें धन देना है.

10.कोरोना से लड़ाई : भारत की मदद के लिए दिल्ली पहुंचा इजराइली दल

कोरोना महामारी से लड़ाई में भारत की मदद के लिए राजदूत रॉन मल्का की अगुआई में इजराइल का एक दल आज सुबह नई दिल्ली पहुंचा. इजराइल से एक विशेष विमान के नई दिल्ली उतरते ही मल्का ने भारत को कोविड-19 से लड़ने के लिए आई मदद के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details