दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@4PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@4PM
TOP 10@4PM

By

Published : May 14, 2020, 4:02 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.विशेष आर्थिक पैकेज : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया को संबोधित कर रही हैं. वह विशेष आर्थिक पैकेज को लेकर विस्तार से जानकारी दे रही हैं. बुधवार को उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को दिए जाने वाले पैकेज की जानकारी दी थी.

2. लॉकडाउन को कैसे रखा जाए लागू, पांच लाख से ज्यादा दिल्ली वालों ने दिए सुझाव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अधिकतर लोगों का कहना है कि अभी स्कूल-कॉलेज अन्य शैक्षणिक संस्थान नहीं खुलने चाहिए. अधिकतर लोगों ने यह सुझाव दिया है कि होटल अभी नहीं खुलने चाहिए.

3. 30 जून तक की सभी नियमित ट्रेनों के टिकट रद किए गए

रेलवे ने कहा कि देश में शुरू की गई श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा. इसके साथ ही रेलवे ने नियमित ट्रेनों की यात्रा के लिए की गई बुकिंग को 30 जून तक के लिए रद का फैसला लिया है.

4. 3300 तबलीगी जमातियों को क्वारंटाइन वार्ड से छोड़ने के लिए हाई कोर्ट में याचिका

करीब 40 दिन से विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे और जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए जाने के बावजूद वहां से बाहर नहीं निकाले गए तबलीगी जमात के तकरीबन 3,300 सदस्यों को छोड़ने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है.

5. नीरव मोदी के पक्ष में कांग्रेस नेता की गवाही, कानून मंत्री ने उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीरव मोदी को बचाने में लगी है.

6. पीएम केयर्स के एक हजार करोड़ से मजदूरों को कुछ नहीं मिलेगा : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया कि पीएम केयर्स कोष से 1000 करोड़ रुपये के आवंटन के बावजूद प्रवासी श्रमिकों को हाथ में कुछ नहीं मिलेगा.

7. माल्या ने भारत सरकार से कहा- मेरे से सारा कर्ज ले लें और केस बंद कर दें

विजय माल्या ने भारत सरकार से कहा है कि वह सारा कर्ज चुका देगा. लेकिन उसके खिलाफ मामला बंद कर दिया जाए. उसने यहां कुछ शर्तों का भी जिक्र किया है.

8. कोरोना LIVE : 24 घंटे में आए 3722 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 134 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,549 हो गई है और संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 78,003 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

9. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने बनाई मर्स कोरोना वायरस की एंटीबॉडी

दक्षिण कोरिया की कंपनी सेलट्रियन मर्स कोरोना वायरस की एंटीबॉडी विकसित करने में सफल रही है. यह कंपनी प्रमुख रूप से संक्रामक रोगों के रोकथाम और उपचार के क्षेत्र में कार्य करती है.

10. महाराष्ट्र में फिर सड़क पर उतरे सैकड़ों प्रवासी मजदूर

महाराष्ट्र में आज फिर घर जाने की मांग को लेकर सैकड़ों प्रवासी मजदूर सड़क पर उतर आए हैं. सूचना पर मिलने पर प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच गई है और उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details