प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करेंगे. पार्टी की बंगाल इकाई प्रधानमंत्री से लोगों से यह आह्वान करने का अनुरोध करेगी कि वे आगामी दुर्गापूजा के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करें.
6. भागने की कोशिश में पुलिस की गोली का शिकार बना रेप का आरोपी
चेन्नई निवासी दिनेश ने चार साल की मासूम को पहले अगवा किया और फिर कथित रूप से उसका यौन उत्पीड़न किया. जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने की फिराक में थी. भनक लगने पर जब दिनेश भाग निकलने की कोशिश कर रहा था, तो पुलिस ने उसके पैर पर गोली मार दी.
7. जॉनसन एंड जॉनसन ने रोका कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, ये है वजह
कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में भाग ले रहे एक शख्स में किसी अस्पष्ट बीमारी के संकेत मिलने के बाद वैक्सीन ट्रायल पर रोक लगा दी गई है.
8. 24 घंटों में 55,342 नए मामले, अब तक 62,27,296 लोग स्वस्थ
भारत में कोविड-19 के55,342नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 62,27,296स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,38,729है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71,75,881हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 706 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,09,856 हो गई है.
9. हिमाचल प्रदेश : 25 ट्रांसजेंडरों ने फतह की 17 हजार फीट ऊंची चोटी़
पर्यटन नगरी मनाली की 17 हजार फीट से ऊंची चोटी पर 25 ट्रांसजेंडर्स की टीम ने फतह हासिल की है. वहीं अब उनके हौसले को हर कोई सलाम भी कर रहा है. टीम के सदस्यों ने 6 अक्टूबर को फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई शुरू की थी और टीम ने 11 अक्टूबर को अपना मिशन पूरा कर लिया.
10. आईआईटी मद्रास ने विकसित की भोजन की पैकिंग के लिए जीवाणु रोधी सामग्री
आईआईटी मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने भोजन की पैकिंग के लिए एक ऐसी सामग्री विकसित की है जो न सिर्फ जीवाणु रोधी है, बल्कि यह प्राकृतिक रूप से स्वयं ही नष्ट हो जाती है .