दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Sep 30, 2020, 4:02 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सीबीआई की विशेष अदालत ने कहा, घटना पूर्व नियोजित नहीं थी

सीबीआई की विशेष अदालत ने छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में बुधवार को बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

2. फैसले पर प्रतिक्रियाएं : आडवाणी बोले- जयश्री राम, ओवैसी ने बताया - काला दिन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज अपना फैसला सुना दिया. 28 साल बाद सुनाए गए इस फैसले में कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. इस फैसले पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

3. ...बहुत से फैसलों में अब तरफदारी भी होती है : बाबरी फैसले पर ओवैसी

बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने के मामले में सीबीआई अदालत ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. इस पर ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, '...बहुत से फैसलों में अब तरफदारी भी होती है.'

4. सीबीआई कोर्ट का फैसला निराशाजनक : तत्कालीन गृह सचिव माधव गोडबोले

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज अपना फैसला सुना दिया. 28 साल बाद सुनाए गए इस फैसले में कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. साल 1992 के इस मामले पर तत्कालीन गृह सचिव माधव गोडबोले ने असंतोष जाहिक किया है. उन्होंने कहा कि इतनी लंबी अवधि के बाद इस तरह के फैसले की उम्मीद नहीं थी.

5.फ्रांस में सुनी गई भयानक धमाके की आवाज, श्रोत अपुष्ट

फ्रांस में सुनी गई भयानक धमाके की आवाज.

6. हाथरस गैंगरेप : एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात

यूपी के हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन ने गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथरस की घटना पर जांच हेतु तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है.

7. सीबीआई कोर्ट का फैसला संविधान की परिपाटी से परे : कांग्रेस

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसले पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि बाबरी विध्वंस मामले में सभी 32 दोषियों को बरी करने का सीबीआई कोर्ट का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ है. उन्होंने इस फैसले को संविधान की परिपाटी से भी परे बताया.

8. डीआरडीओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने विस्तारित रेंज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल 400 किलोमीटर से अधिक दूरी पर लक्ष्य को मार सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

9. यूपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, सिविल सेवा परीक्षा स्थगित करना संभव नहीं

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका के जवाब में यूपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि वह परीक्षा में और देरी नहीं कर सकता है.

10. पानीपत में ट्रिपल मर्डर, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पानीपत के समालखा में चार दिन पहले तीन महिलाओं की हत्या कर शव जलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी पत्नी, साली और सास की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए उनके शवों को जला दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details