हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पीएम मोदी की अपील- लोकल खिलौनों के लिए बनना है वोकल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैश्विक खिलौना उद्योग सात लाख करोड़ रुपए से अधिक है लेकिन इसमें भारत का हिस्सा बेहद कम है,हमें इसे बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा.
2. मध्य प्रदेश, गुजरात व ओडिशा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, देखें वीडियो
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में आज भारी बारिश हो सकती है. वहीं इसी के साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा में भारी बारिश हो सकती है.
3. सुशांत केस : सीबीआई की रिया से तीसरे दिन पूछताछ, भाई शौविक भी मौजूद
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच जारी है. मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुकी है. आज भी कई लोगों से पूछताछ की जाएगी.
4. LIVE : कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 78,761 नए मामले
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के मामले 35 लाख के पार पहुंच गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 78,761 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 948 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 35,42,734 हो चुके हैं. इनमें से 27,13,934 मरीज ठीक हो चुके हैं और 7,65,302 लोगों का इलाज जारी है. एक्टिव मामलों की संख्या 7,42,023 हो चुकी है.
5. जम्मू कश्मीर : श्रीनगर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एएसआई शहीद