दिल्ली में कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सीरो सर्वे कराया गया है, जिसमें सामने आया कि राजधानी में 23.48 फीसदी लोगों में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडीज विकसित हुई हैं.
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करेंगे. शिखर सम्मेलन में महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और दोनों देशों के बीच भविष्य में रिश्ते जैसे विषयों पर चर्चा होगी
7. अमरनाथ यात्रा : एलजी प्रशासन में अंतर्कलह, बोर्ड की बैठक में होगा फैसला
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रा शुरू करने को लेकर निर्णय ले चुका है, लेकिन एलजी प्रशासन में आपसी अंतर्कलह के चलते अब तक इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.
8. दूध की कीमत बढ़ाने को लेकर आंदोलन, सड़क पर बहाया सैकड़ों लीटर दूध
महाराष्ट्र में किसानों ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने के मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों लीटर दूध बहाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि राज्य में किसान दूध खरीद के मूल्य में पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार से आंदोलन कर रहे हैं.
9. राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की आत्महत्या की कोशिश
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने बीती रात जेल में आत्महत्या की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नलिनी और एक कैदी के बीच झगड़ा हुआ था.
10. 24 घंटे में रिकॉर्ड 24,491 मरीज स्वस्थ, मृतकों की संख्या 28 हजार के पार
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.